देश की खबरें | महाकुंभ में उमड़ी भीड़ में मोदी, योगी के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी लेने की होड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रयागराज में संगम तट पर सोमवार को महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर उमड़ी भीड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी।
महाकुंभ नगर, 13 जनवरी प्रयागराज में संगम तट पर सोमवार को महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर उमड़ी भीड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी।
प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा, जिसमें लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है। पौष पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा सेल्फी लेने के लिए नंदी द्वार पर एकत्र हुए।
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, संगम तट पर उमड़ी भीड़ में मोदी और योगी के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने की होड़ दिखाई दी।
मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वह मोदी और योगी के प्रशंसक हैं तथा दोनों नेताओं के ‘कट-आउट’ ने उन्हें आकर्षित किया। शर्मा ने बताया कि उनके पूरे परिवार ने मोदी और योगी के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी ली।
महाराष्ट्र के पुणे से आई सुगन्मा ढिप्पो ने कहा, “यहां महाकुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं। नंदी द्वार पर हमने मोदी जी और योगी जी का काफी आकर्षक ‘कट-आउट’ लगा देखा, तो उसके साथ सेल्फी ली।”
दिल्ली की सुनीता स्वामी ने कहा, “महाकुंभ मेले में हमें मोदी और योगी का इतना आकर्षक ‘कट-आउट’ दिखाई दिया, तो हमने उसके साथ सेल्फी ली। हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का मुरीद है।”
कौशांबी से आए मनोज कुमार सिंह ने भी दोनों नेताओं के ‘कट-आउट’ के साथ सेल्फी ली और कहा कि योगी जी और मोदी जी ने महाकुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)