जरुरी जानकारी | क्रेडिफिन लिमिटेड ने गुजरात में परिचालन शुरू करने की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व नाम पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने बुधवार को गुजरात में अपने संचालन की शुरुआत की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी का परिचालन अब देश के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में होने लगा है।
नयी दिल्ली, 30 जुलाई गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व नाम पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने बुधवार को गुजरात में अपने संचालन की शुरुआत की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी का परिचालन अब देश के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में होने लगा है।
क्रेडिफिन लिमिटेड मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध है और 1998 से भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) में पंजीकृत है।
कंपनी ने बयान में बताया कि अगस्त, 2025 से वह गुजरात के पांच प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा में अपने संचालन की शुरुआत करेगी। कंपनी यहां ई-रिक्शा, ई-लोडर और इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ऋण खंड की पेशकश करेगी।
क्रेडिफिन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शल्य गुप्ता ने कहा, “क्रेडिफिन भारत की हरित परिवहन क्रांति में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदार है और ई-रिक्शा एवं ई-लोडर खंड में मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) की एक स्थापित साझेदार है।
उन्होंने कहा, “गुजरात हमारे लिए एक रणनीतिक अवसर पेश करता है, जहां हम स्थानीय ईवी डीलरशिप, ओईएम और वित्तीय प्रौद्योगिकी के साथ मिलकर एकीकृत वित्तीय समाधान प्रदान कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य अगले वित्त वर्ष (2026-27) के अंत तक गुजरात के सभी प्रमुख शहरों में उपस्थित होना है।”
क्रेडिफिन शुरुआत में गुजरात में 30 से 40 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी, जो अगले वर्ष के अंत तक बढ़कर 100 तक पहुंच जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)