देश की खबरें | गौरक्षकों को पुलिस की तरह काम करने की अनुमति नहीं दी जाए, उनकी कार्रवाई असंवैधानिक: केसी त्यागी

नयी दिल्ली, चार सितंबर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने हरियाणा में हाल में दो व्यक्तियों की हत्या को लेकर हुए हंगामे के बीच बुधवार को गौरक्षकों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका कृत्य असंवैधानिक है और किसी भी ‘‘राजनीतिक संगठन’’ को पुलिस की तरह काम नहीं करना चाहिए।

त्यागी ने ‘पीटीआई’ संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे, जब उन्होंने गौरक्षा के नाम पर हिंसा के लिए गौरक्षकों की आलोचना की थी।

वह कथित तौर पर गौरक्षकों द्वारा फरीदाबाद में एक कार का पीछा करने के बाद आर्यन मिश्रा (19) की गोली मारकर हत्या मामले से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। हरियाणा के चरखी दादरी में हाल में एक प्रवासी मजदूर साबिर मलिक की भी कथित तौर पर एक गौरक्षक समूह द्वारा हत्या कर दी गई थी।

त्यागी ने हाल में अपनी पार्टी के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह इसके राजनीतिक सलाहकार बने हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे जो कर रहे हैं वह असंवैधानिक है। यह हमारे संविधान के बिल्कुल खिलाफ है जो हमें स्वतंत्रता का अधिकार देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी को कोई समस्या है तो उन्हें पुलिस थानों में शिकायत करनी चाहिए। कोई भी राजनीतिक संगठन पुलिस बल की तरह कैसे काम कर सकता है?’’

मिश्रा की 23 अगस्त की मध्य रात्रि राजमार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पांच लोगों सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश ने कथित तौर पर उसका पीछा किया था और गोलीबारी की थी। इन लोगों को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि दो एसयूवी से कुछ संदिग्ध पशु तस्कर शहर में रेकी कर (टोह ले) रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने आर्यन और उसके दोस्तों शैंकी और हर्षित को पशु तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गढ़पुरी टोल के निकट लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया।

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बीफ खाने के संदेह में गौरक्षक समूह ने एक प्रवासी व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)