देश की खबरें | कोविड-19 : अरुणाचल प्रदेश में 319, पुडेचरी में 81 और अंडमान में एक नया मामला

ईटानगर/पुडुचेरी/ पोर्ट ब्लेयर, पांच अगस्त अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 319 मामले सामने आए, वहीं पुडेचरी में 81 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में एक नया मामला सामने आया है। संबंधित राज्यों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली।

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 319 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,203 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 236 हो गई। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 99 नए मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 3,337 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 332 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 45,630 हो गई।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 8,68,147 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 81 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,21,333 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी में 62, माहे में 12, कराइकल में छह और यानम से एक नया मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,798 है। यहां 888 मरीजों का उपचार चल रहा है। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 7.22 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,541 हो गई। अधिकारी ने बताया कि तीन और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,408 हो गई।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है। अब तक यहां 3,00,146 लाभार्थियों को टीके की खुराक मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)