देश की खबरें | कोविड-19 : तेलंगाना में 184 नए मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 184 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,798 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,990 हो गई।

हैदराबाद/कोहिमा, 29 नवंबर तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 184 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,75,798 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,990 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 70 नए मामले सामने आए। इसके बाद संगा रेड्डी जिले में 33 जबकि मेडचाल मल्काजगिरि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 137 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,68,227 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,581 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 33,236 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,85,44,311 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.87 प्रतिशत है।

इस बीच, संगा रेड्डी के एक स्कूल की कम से कम 40 छात्राएं और एक शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं, नागालैंड में सोमवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,109 हो गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 699 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस बीच, मेघालय में सोमवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,444 हो गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 1,471 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ अमन वार ने यह जानकारी दी।

उधर, पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,258 हो गयी, जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,599 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 329 है।

पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,86,330 हो गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\