देश की खबरें | केरल की पुथुपल्ली सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हुई, जिसमें सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था।
कोट्टायम (केरल), आठ सितंबर केरल में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हुई, जिसमें सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया था।
चुनाव को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस का लक्ष्य अपने पारंपरिक गढ़ को बरकरार रखना है, जबकि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) इसे हासिल करके नयी पैठ बनाना चाहती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन से खाली हुई सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था।
यहां एक स्थानीय कॉलेज में बनाए गए विशेष मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने वाली थी लेकिन उसमें कुछ समय की देरी हुई।
पहले चरण में डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि शुरुआती रुझान कुछ घंटों के भीतर पता चलने की उम्मीद है।
यूडीएफ के चांडी ओमन, एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जी लिजिन लाल पुथुपल्ली से अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा कि पुथुपल्ली में मतगणना केंद्रों की कुल संख्या 182 है और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में वोटों की गिनती 13 चरण में की जाएगी।
कम से कम 74 मतगणना अधिकारी ड्यूटी पर हैं, जबकि 32 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मी और 12 सदस्यीय सशस्त्र बटालियन को मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, कुल पंजीकृत 1,76,412 मतदाताओं में से मंगलवार को 72.86 प्रतिशत ने वोट डाला था।
पुथुपल्ली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों में हुए लगभग 74 प्रतिशत मतदान से थोड़ी कम थी।
कुल 140 सीटों वाली 2021 केरल विधानसभा की वर्तमान संरचना में सत्तारूढ़ एलडीएफ के पास 99, यूडीएफ के पास 40 सीट हैं और पुथुपल्ली में एक सीट खाली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)