कोरोना वायरस: बीएसएफ के 14 जवानों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

अधिकारियों ने बताया कि ये जवान दो दिन पहले आगरा से वहां पहुंचे थे।

जमात

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल छत्तीसगढ़ में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 14 जवानों की कोरोना वायरस के लिए जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है।

अधिकारियों ने बताया कि ये जवान दो दिन पहले आगरा से वहां पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि जवानों को हालांकि 14 दिन के लिए पृथक-वास में रखा जायेगा।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सभी 14 जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ये जवान बल के एक ट्रक से 26 अप्रैल को दिल्ली से छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे थे और ये जवान 20 दिन के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पुलिस लाइन में रूके थे।

बीएसएफ के ये जवान छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\