उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 410 हुई

उन्होंने बताया, ‘‘ कुल संक्रमितों में से तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 225 है। अब तक 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं।’’

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ बुधवार को मरीजों की संख्या 361 थी जो आज बढ़कर 410 हो गई। ये सभी संक्रमित मरीज 40 जिलों के हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ कुल संक्रमितों में से तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 225 है। अब तक 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं।’’

प्रसाद ने बताया, ‘‘ राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक चार मौतें हुई हैं। ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है।’’

उन्होंने बताया,‘‘ राज्य में महामारी रोग अधिनियम लागू है। ऐसे में मास्क को पहनना अनिवार्य है। अगर विशेष परिस्थिति में कोई घर से बाहर निकलता है तो उसको मास्क पहनना जरूरी है। अगर कोई इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

सरकार की ओर से बृहस्पतिवार शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक आगरा से 19 नये मामले सामने आए हैं जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो चुकी है। इनमें 43 तबलीगी जमात के सदस्य हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर में 63, मेरठ में 38, लखनऊ में 29, गाजियाबाद में 25, सहारनपुर में 20, शामली में 17, फिरोजाबाद में 11, सीतापुर में 10, कानपुर और वाराणसी में नौ-नौ, बुलंदशहर और बस्ती में आठ-आठ, महाराजगंज, प्रतापगढ़ बरेली में छह-छह, गाजीपुर, रामपुर, बागपत में पांच-पांच, आजमगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी में चार-चार, हापुड़ में तीन, पीलीभीत, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, औरैया, कौशांबी, मथुरा, अमरोहा हरदोई में दो-दो, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं से एक-एक मामला सामने आया है।

प्रसाद ने बताया, ‘‘छोटे शहरों में जहां बड़े अस्पताल नहीं हैं, वहां निजी अस्पतालों को अधिसूचित किया गया है जो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगे।’’

अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\