देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में और 4209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
Corona

रायपुर, 24 मई छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या सोमवार को 9,53,209 हो गई है।

राज्य में सोमवार को 1230 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 7455 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 60 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 4209 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 175, दुर्ग से 95, राजनांदगांव से 75, बालोद से 73, बेमेतरा से 47, कबीरधाम से 67, धमतरी से 134, बलौदाबाजार से 222, महासमुंद से 104, गरियाबंद से 86, बिलासपुर से 119, रायगढ़ से 357, कोरबा से 184, जांजगीर चांपा से 227, मुंगेली से 125, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 80, सरगुजा से 334, कोरिया से 423, सूरजपुर से 328, बलरामपुर से 303, जशपुर से 223, बस्तर से 120, कोंडागांव से 89, दंतेवाड़ा से 70, सुकमा से 39, कांकेर से 67, नारायणपुर से 15, बीजापुर से 27 और अन्य राज्य से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,53,209 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 8,79,625 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 60,938 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 12,646 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,094 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3072 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)