सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,000 से पार

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में ज्यादातर मामले साझे शयनकक्षों में रहने वाले परमिटधारी विदेशी कर्मचारियों से जुड़े हैं।

सिंगापुर, 27 अप्रैल सिंगापुर में 799 नए मामलों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या सोमवार को 14,423 हो गई। इनमें भारतीयों सहित ऐसे विदेशी कर्मचारी सर्वाधिक प्रभावित हैं, जो साझे शयनकक्षों (डॉर्मिटरी) में रहते हैं।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में ज्यादातर मामले साझे शयनकक्षों में रहने वाले परमिटधारी विदेशी कर्मचारियों से जुड़े हैं।

सोमवार को सामने आए नए मामलों में से 14 मामले सिंगापुर के नागरिकों अथवा देश में स्थायी रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम मामलों के विवरण का अब भी अध्ययन कर रहे हैं और आगे की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी, जो आज रात जारी की जाएगी।’’

कम आय वाले लगभग 3,00,000 विदेशी श्रमिक सिंगापुर में भवन निर्माण और रख-रखाव का कार्य करते हैं। इनमें से अधिकतर दक्षिणी एशिया से हैं। उनमें से अधिकतर डॉर्मिटरी में एक साथ रहते हैं।

वर्तमान में सिंगापुर कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के 'सर्किट ब्रेकर' (बीमारी के दुष्चक्र को तोड़ने के लिये लगाई गई पाबंदियां) की अवधि से गुजर रहा है।

यह अवधि चार मई को खत्म होने जा रही थी लेकिन अब यह चार जून तक जारी रहेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\