कोरोना वायरस: प्रतिबंधों में ढील देने के लिए देशों पर बढ़ रहा है दबाव
कुछ यूरोपीय देशों ने बंद में ढील देने के लिए कुछेक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल स्पेन में संक्रमण के नए मामलों में रविवार को आई कमी के बाद कुछ गैर जरूरी उद्योगों के कर्मियों को फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों पर जाने की अनुमति दी गई है।
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने सोमवार को चेताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने की दिशा में बहुत मुश्किल से हुई प्रगति पर बार एवं रेस्तरां जैसे स्थानों में संक्रमण के नए मामलों के कारण पानी फिर सकता है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों की यह चेतावनी वैश्विक स्तर पर प्रतिबंध में ढील देने के लिए बढ़ रहे दबाव को रेखांकित करती हैं।
कुछ यूरोपीय देशों ने बंद में ढील देने के लिए कुछेक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल स्पेन में संक्रमण के नए मामलों में रविवार को आई कमी के बाद कुछ गैर जरूरी उद्योगों के कर्मियों को फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों पर जाने की अनुमति दी गई है।
दक्षिण कोरिया में भी संक्रमण के मामलों में कमी आई हैं लेकिन अधिकारियों ने बार जैसी जगहों के कारण संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई है।
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग सये क्यूं ने कहा कि अधिकारी नए दिशा-निर्देशों पर काम कर रहे हैं ताकि लोग ‘‘कुछ हद तक आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधि कर’’ सकें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 24 मार्च को कहा था कि अमेरिका इस सप्ताहांत तक व्यापक बंद से निकल सकता है।
लेकिन अमेरिका अब इस बीमारी का नया केंद्र बन गया है और वहां करीब 22,000 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जापान, तुर्की और ब्रिटेन में भी अब यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है और वहां 10,000 लोग मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद जापान में लोग अब भी यात्रा कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)