कोरोना : प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की, 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट के संकेत

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को खासकर गरीबों को काफी परेशानी हुयी है। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत ने उचित रास्ता चुना है। उन्होंने इस क्रम में कई देशों में कोरोना वायरस से हुए नुकसान का भी जिक्र किया।

जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति देने का संकेत दिया।

राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को खासकर गरीबों को काफी परेशानी हुयी है। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत ने उचित रास्ता चुना है। उन्होंने इस क्रम में कई देशों में कोरोना वायरस से हुए नुकसान का भी जिक्र किया।

मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के कुछ ही घंटे बाद मुंबई में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए। ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर थे।

लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर अपराह्न लगभग तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए।

वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के रहने वाले हैं।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने एक टीवी चैनल से कहा कि बांद्रा स्टेशन के बाहर एकत्र हुए सैकड़ों प्रवासी कामगारों को संभवत: आशा रही होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की सीमाओं को खोलने का आदेश देंगे।

इस बीच पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा शहर में और गुजरात के सूरत में भी सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों ने अपने गृहनगर भेजे जाने की मांग की।

लॉकडाउन की अवधि बढाए जाने की घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब भारत में पिछले एक सप्ताह में मामलों में तेजी से वृद्धि हुयी।

लॉकडाउन के तीसरे और आखिरी सप्ताह में मामलों में 5,574 की वृद्धि हुयी वहीं 215 मौतें हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,463 मामले सामने आए जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,815 है। वहीं मृतकों की संख्या 353 हो गयी।

पीटीआई द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार 10,986 मामले सामने आए हैं और 365 मौतें हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\