मेटा के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दायर

अमेरिका में मेटा और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के निवेश वाली ओपनएआई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

अमेरिका में मेटा और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के निवेश वाली ओपनएआई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि दोनों ने आर्टिफिशियल इटिलेंजेंस भाषा मॉडल विकसित करने के लिए कॉपीराइट सामग्री बिना पूछे इस्तेमाल की.कॉमेडियन सैरा सिल्वरमैन समेत दो लेखकों, रिचर्ड कैडरी और क्रिस्टोफर गोल्डन ने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में मुकदमा किया है. उन्होंने फेसबुक और ओपनएआई पर आरोप लगाया है कि इन कंपनियों ने अपने चैट बॉट के भाषा प्रशिक्षण के लिए उनकी कॉपीराइट सामग्री बिना पूछे इस्तेमाल कर ली. अभी तक इन कंपनियों ने कोई बयान नहीं दिया है.

ट्विटर ने मेटा के थ्रेड्स को बताया चोरी किया हुआ

मेटा ने पिछले हफ्ते थ्रेड्स लॉन्च किया है और उस ऐप्लीकेशन के डिजाइन को लेकर भी कंपनी पर ट्विटर ने आरोप लगाया है कि वह चोरी करके बनाया गया है.

एआई की भाषाई चुनौतियां

यह केस इस बात की मिसाल है कि उपभोक्ताओं के साथ बातचीत करने में सक्षम चैट बॉट बनाने वालों के सामने भाषाई सामग्री इस्तेमाल करते समय किस तरह की कानूनी चुनौतियां हैं. सिल्वरमैन, कैड्री और गोल्डन ने कहा है कि ओपनएआई ने बिना अधिकार उनकी किताबों का इस्तेमाल करके जटिल और बड़े भाषाई मॉडल तैयार किये जिन्हें ऑटोमेटेड तकनीक में इंसानी बातचीत जैसी वास्तविकता पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यूरोपीय संघ में मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कंपनी की जानकारियां लीक हुई हैं जिससे उन्हें ये पता चला कि उनकी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल चैट बॉट के प्रशिक्षण में हुआ है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था. इस मुकदमे में कंपनियों से मुआवजे के तौर पर पैसों की मांग की गई है.

एसबी/ओएसजे (रॉयटर्स)

Share Now

Tags


\