Copa America 2021: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और कोलंबिया में होगी भिंड़त, लियोनेल मेस्सी पर टिकी होंगी सबकी निगाहें

दूसरी ओर उरूग्वे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ओस्पिना ने शूटआउट में दो पेनल्टी बचाई. निर्धारित समय तक मैच गोलरहत ड्रॉ था. मेसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े खिताब का इंतजार है. अर्जेंटीना ने 1993 कोपा अमेरिका के बाद से खिताब नहीं जीता है. वहीं कोलंबिया ने 2001 में कोपा अमेरिका जीता था.

लियोनेल मेसी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: ओस्पिना (Ospina) और कोलंबिया (Colombia) ने अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है. इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना शनिवार को फाइनल में ब्राजील (Brazil) से होगा जिसने पेरू (Peru) को 1 . 0 से मात दी. ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार (Neymar) ने जीत के बाद कहा था कि वह फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) से मुकाबला चाहते हैं. लॉयनल मेसी (Lionel Messi) इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं और चार गोल करने के अलावा चार में सहायता कर चुके हैं. इक्वाडोर (Ecuador) के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एक गोल किया और दो बार सहायता की. Copa America: इक्वाडोर को हराकर अर्जेटीना पहुंचा सेमीफाइनल में, लॉयनल मेसी बने जीत के हीरो

दूसरी ओर उरूग्वे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ओस्पिना ने शूटआउट में दो पेनल्टी बचाई. निर्धारित समय तक मैच गोलरहत ड्रॉ था. मेसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े खिताब का इंतजार है. अर्जेंटीना ने 1993 कोपा अमेरिका के बाद से खिताब नहीं जीता है. वहीं कोलंबिया ने 2001 में कोपा अमेरिका जीता था.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कोलंबिया की तारीफ करते हुए उसे कठिन प्रतिद्वंद्वी बताया. उन्होंने कहा ,‘‘हम जीत की इस लय को बरकरार रखते हुए खेलेंगे.’’

कोच ने कहा कि डिफेंडर क्रिस्टियन रोमेरो अभी चोट से उबर नहीं सके हैं जिनकी जगह जर्मन पेजेला खेल सकते हैं. कोलंबिया के कोच रेनाल्डो रूएडा ने कहा ,‘‘अर्जेंटीना काफी प्रतिस्पर्धी टीम है. काफी परिपक्व है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\