देश की खबरें | ठेकेदार आत्महत्या मामला: भाजपा ने सुसाइड नोट में मंत्री प्रियांक खरगे का नाम होने का दावा किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ठेकेदार सचिन पांचाल के लिखे सुसाइड नोट में मंत्री ‘‘प्रियांक खरगे का नाम तीन जगह पर है’’ लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए मंत्री का बचाव कर रहे हैं।
बेंगलुरु, एक जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ठेकेदार सचिन पांचाल के लिखे सुसाइड नोट में मंत्री ‘‘प्रियांक खरगे का नाम तीन जगह पर है’’ लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए मंत्री का बचाव कर रहे हैं।
कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नारायणस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ठेकेदार सचिन पांचाल के लिखे सुसाइड नोट में खरगे का नाम नहीं है, जो गलत है।
नारायणस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सात पन्नों के सुसाइड नोट में मंत्री प्रियांक खरगे का नाम तीन जगह पर है। आप दस्तावेज मांग रहे हैं। यह रहा एक दस्तावेज। हमें और क्या पेश करें?”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आरोप साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है, इसलिए प्रियांक खरगे को हटाने का सवाल ही नहीं उठता।
नारायणस्वामी ने कहा, “हम जानते हैं कि आपके (सिद्धरमैया) पास उन्हें (प्रियांक खरगे) हटाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि मंत्री के पिता मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस अध्यक्ष हैं। अगर आप प्रियांक को छूते हैं तो वह आपको पद से हटा देंगे।”
भाजपा नेता ने कहा, “आपको सत्ता खोने का डर है। आप अपने मुख्यमंत्री पद से चिपके हुए हैं।”
उन्होंने कहा कि शुरू में सभी को पांचाल के लिखे सात पन्नों के सुसाइड नोट पर संदेह था लेकिन अब एफएसएल रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है कि यह पत्र उसने ही लिखा था।
नारायणस्वामी ने कहा कि यह पुष्टि हो गई है कि यह सुसाइड नोट फर्जी नहीं, बल्कि असली है।
उन्होंने कहा कि सरकार को पांचाल की आत्महत्या पर जवाब देना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)