देश की खबरें | कांग्रेस तीन जनवरी से शुरू करेगी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस आगामी तीन जनवरी को सभी ब्लॉक, जिलों और राज्यों के स्तर पर अपना पूर्वनिर्धारित ‘‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’’ अभियान शुरू करेगी।

नयी दिल्ली, एक जनवरी कांग्रेस आगामी तीन जनवरी को सभी ब्लॉक, जिलों और राज्यों के स्तर पर अपना पूर्वनिर्धारित ‘‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’’ अभियान शुरू करेगी।

इस अभियान का समापन 26 जनवरी को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू (मध्य प्रदेश) में एक जनसभा के साथ होगा।

पहले यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू किया जाना था, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और उनके सम्मान में सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मद्देनजर इसे निलंबित कर दिया गया था।

अभियान के बारे में निर्णय 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लिया गया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सिंह के प्रति सम्मान में पार्टी के सभी कार्यक्रमों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सच को स्वीकारने में अभी और समय लगेगा कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं।’’

रमेश ने कहा ‘‘फिर भी, ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान 3 जनवरी, 2025 को ब्लॉक, जिलों और राज्यों में फिर से शुरू होगा, जिसके बाद 26 जनवरी, 2025 को डॉ. आंबेडकर की जन्मभूमि महू में रैली होगी। यह अवसर भारतीय संविधान के लागू होने की 75वीं वर्षगांठ भी है।’’

कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव में कहा गया था कि इस अभियान के तहत ब्लॉक, जिला तथा प्रदेश स्तर पर संगोष्ठियों एवं जनसभाओं का आयोजन होगा।

प्रस्ताव में कहा गया था कि 26 जनवरी, 2025 और 26 जनवरी, 2026 के दौरान, एक साल में कांग्रेस ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ नाम से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी, जिसमें सभी नेता भाग लेंगे। यह अभियान 13 महीनों का होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\