जयपुर, सात अगस्त कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर तक जारी कर देगी जिसके लिए सर्वे कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी उन उम्मीदवारों को अधिक महत्व देगी जो चुनाव जीत सकते हैं और अपने इलाके में काम कर रहे हैं।
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नौ अगस्त को आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में सार्वजनिक रैली करने वाले हैं। डोटासरा इसको लेकर उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के दौरे पर हैं।
डूंगरपुर में संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि नौ अगस्त को राहुल गांधी आदिवासी बहुल बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे है और यहां से वह पूरे देश के आदिवासियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने साढ़े चार साल के शासनकाल में पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और जयपुर हेरिटेज नगर निगम की कांग्रेस महापौर मुनेश गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार मामलों में सबसे ज्यादा मुकदमे चलाने की मंजूरी दी है।
पेपर लीक मामले में सीकर में एक कोचिंग संस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि जहां भी कोचिंग संस्थान में ईडी गई है उससे उसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उसमें कोई गड़बड़ी निकलेगी तो जिसने गड़बड़ की है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)