देश की खबरें | सोनिया के पार्टी प्रमुख बने रहने पर हरियाणा में कांग्रेस विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राज्य के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 25 अगस्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राज्य के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

इस पहल का बैठक में शामिल पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। राज्य विधानसभा के, बुधवार से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र से पहले बैठक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े | Earthquake In Tehri Garhwal: उत्तराखंड के तेहरी गढ़वाल में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई, किसी जान माल के नुकसाना की खबर नहीं.

पार्टी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकारी समिति के इस निर्णय का स्वागत किया कि सोनिया गांधी पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और आवश्यक संगठनात्मक बदलाव करेंगी।

गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी ने यह भी निर्णय किया कि कांग्रेस का अधिवेशन जल्द से जल्द बुलाया जाएगा ताकि नये प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड के तेहरी गढ़वाल में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बैठक में प्रस्ताव पेश करते हुए हुड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की सर्वाधिक स्वीकार्य नेता हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बने रहने के सोनिया गांधी के निर्णय से पार्टी मजबूत होगी और इससे पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से भर गए हैं और पार्टी के हित के लिए लड़ने वालों का उत्साह बढ़ा है।

राज्य कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी बैठक में शामिल हुईं।

एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों पर चर्चा के लिए कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\