देश की खबरें | कांग्रेस विधायक बालाकृष्णन, तीन अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज: पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस विधायक आई.सी. बालाकृष्णन और तीन अन्य पर पार्टी की वायनाड जिला इकाई के पदाधिकारी एन.एम. विजयन को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वायनाड (केरल), नौ जनवरी कांग्रेस विधायक आई.सी. बालाकृष्णन और तीन अन्य पर पार्टी की वायनाड जिला इकाई के पदाधिकारी एन.एम. विजयन को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि विजयन और उनके बेटे की मौत के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा को प्राथमिकी में जोड़ा गया है।
अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि बालाकृष्णन और वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एन.डी. अप्पाचन सहित तीन अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है जिनके नाम विजयन के सुसाइड नोट में थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘विजयन के सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की गई है।’’
वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष 78 वर्षीय विजयन और उनके बेटे जिजेश (38) को आत्महत्या के प्रयास के बाद कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 27 दिसंबर 2024 को उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया है कि बालाकृष्णन की संलिप्तता वाले एक सहकारी बैंक से जुड़े रोजगार घोटाले के कारण दोनों ने यह कदम उठाया।
ऐसे आरोप हैं कि कथित रूप से बालाकृष्णन के कहने पर विजयन ने पार्टी पदाधिकारी के तौर पर कांग्रेस नियंत्रित सहकारी बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों से रिश्वत ली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)