देश की खबरें | तेलंगाना के मेदक जिले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के मेदक जिले में अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने 29 वर्षीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हैदराबाद, 15 जुलाई तेलंगाना के मेदक जिले में अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने 29 वर्षीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कुलचरम मंडल में उस दौरान हुई जब कांग्रेस के मेदक जिले के एससी प्रकोष्ठ के सचिव एम अनिल कार से जा रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर दो कारों में अनिल का पीछा कर रहे थे और उनमें से एक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके उनका रास्ता रोक लिया। वाहन में एक आदमी नीचे उतरा और उसने नेता पर गोलियां बरसा दीं।
आरोपियों ने अनिल पर चार गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नेता पर हुए हमले के मकसद के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि वह रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि रंजिश या वित्तीय विवाद के कारण उन पर हमला किया गया।
अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार लोगों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)