देश की खबरें | कांग्रेस का निर्वाचन आयोग पर पलटवार: भाजपा की तरह तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में देरी के अपने आरोपों को खारिज किए जाने के बाद मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर पलटवार करते हुए कहा कि आयोग का जवाब संवाद के स्तर को ‘‘अस्वीकार्य रूप से निम्न स्तर’’ पर ले जाता है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह ही ‘‘महत्वपूर्ण तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है।’’
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में देरी के अपने आरोपों को खारिज किए जाने के बाद मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर पलटवार करते हुए कहा कि आयोग का जवाब संवाद के स्तर को ‘‘अस्वीकार्य रूप से निम्न स्तर’’ पर ले जाता है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह ही ‘‘महत्वपूर्ण तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता है।’’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आयोग को भेजे लिखित जवाब में यह बात की है।
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को रमेश से कहा था कि हरियाणा चुनाव के नतीजों को अपडेट करने में देरी के उनके “बेबुनियाद आरोप” को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है।
रमेश ने आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजे अपडेट करने में "विलंब" को लेकर मंगलवार को आयोग का रुख किया था और कहा था कि अधिकारियों को सही आंकड़ों के साथ वेबसाइट अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का मुकाबला किया जा सके।
निर्वाचन आयोग के पत्र का जवाब देते हुए रमेश ने कहा, ‘‘हमें आपका जवाब मिला है और पत्र में रक्षात्मक लहजे और भाव से हम स्तब्ध हैं।’’
उनका कहना है, ‘‘यह जवाब न केवल पूरी तरह से शत्रुतापूर्ण है, बल्कि यह संवाद के स्तर को अस्वीकार्य स्तर तक गिरा देता है, जो तटस्थ और निष्पक्ष माने जाने वाले निकाय के लिए आश्चर्यजनक है और यह सत्तारूढ़ पार्टी की तरह महत्वपूर्ण तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है।’’
उन्होंने कहा कि आंकड़े अपडेट करने में विलंब की बात टेलीविजन और सोशल मीडिया दोनों पर कई व्यक्तियों द्वारा स्वतंत्र रूप से की गई थी।
इससे पहले, रमेश ने आयोग को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘पिछले दो घंटे में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच, आयोग की वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट करने की गति काफी धीमी थी। जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इससे बुरी मंशा वाले लोग ऐसी कहानियां गढ़ सकते हैं जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं। आप इसके उदाहरण सोशल मीडिया पर पहले से ही देख सकते हैं।’’
उन्होंने कहा था, ‘‘हमें यह डर भी है कि इस तरह की कहानियों का उपयोग दुर्भावना रखने वाले लोगों द्वारा वहां प्रक्रियाओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है जहां गिनती अभी जारी है।’’
रमेश ने कहा था, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने अधिकारियों को वेबसाइट को सही और सटीक आंकड़ों के साथ अद्यतन करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का तुरंत मुकाबला किया जा सके।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)