देश की खबरें | कांग्रेस ने 'इंडिया' गठबंधन की ‘महारैली’ की तैयारियों को लेकर बैठक की

नयी दिल्ली, 27 मार्च कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ के खिलाफ रविवार को प्रस्तावित 'इंडिया' गठबंधन की ‘महौरली’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रैली की तैयारियों को लेकर बुधवार को जो बैठक की उसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और दिल्ली एवं हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए।

कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी और पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ किए जाने के खिलाफ इस ‘महारैली’ का आयोजन हो रहा है।

सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस इस रैली के लिए अपने प्रतिनिधि भेजेगी।

तृणमूल सूत्रों ने कहा कि पार्टी दो नेताओं को रैली में प्रतिनिधि के तौर पर भेजेगी, लेकिन उन्होंने नेताओं के नाम नहीं बताए।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद तूणमूल ने विपक्षी गठबंधन से दूरी बना रखी है, लेकिन उसने जोर दिया है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा की विचारधारा के खिलाफ गठित ‘इंडिया’ का हिस्सा बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल ने पिछले हफ्ते अपने वरिष्ठ नेता डेरेक ओ'ब्रायन को उन विपक्षी नेताओं के साथ भेजा था, जिन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर आयोग को सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा था।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)