देश की खबरें | कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिये हैं, सूची आलाकमान को भेजी जाएगी: शिवकुमार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिये हैं और इसकी सूची जल्द ही आलाकमान को भेजी जाएगी, जो इस संबंध में (अंतिम) निर्णय लेगा।
बेंगलुरु, 21 अक्टूबर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिये हैं और इसकी सूची जल्द ही आलाकमान को भेजी जाएगी, जो इस संबंध में (अंतिम) निर्णय लेगा।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि मंत्रियों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि पार्टी तीनों सीट पर उपचुनाव जीते।
संदूर, शिगगांव और चन्नपटना विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (उम्मीदवारों के नाम) लगभग तय कर लिये हैं, हमने अपने मंत्रियों की राय मांगी है। उन्हें जिम्मेदारियां दी गई हैं...हम अपना प्रस्ताव दिल्ली (आलाकमान) को भेजेंगे, वे चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे।’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि प्रत्येक सीट के लिए कितने संभावित उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को सुझाए जाएंगे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
संदूर, शिगगांव और चन्नपटना के प्रतिनिधियों- क्रमश: कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के मई में चुनावों में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई थीं।
शिवकुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनके भाई और बेंगलुरू ग्रामीण के पूर्व सांसद डी के सुरेश के लिए चन्नपटना से टिकट की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा है कि हम पार्टी आलाकमान का कहना मानेंगे। मैं अभी तक लोकसभा चुनाव में (सुरेश की) हार के सदमे से बाहर नहीं आया हूं, लेकिन हम लोगों की सेवा करते रहेंगे।’’
सुरेश ने भी रविवार को कहा था कि उन पर चन्नपटना सीट पर होने वाले उपचुनाव में लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का दबाव है।
शिवकुमार ने जद (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के इस दावे का भी खंडन किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधान परिषद के सदस्य सी पी योगीश्वर चन्नपटना टिकट के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं।
उन्होंने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने योगीश्वर से मुलाकात नहीं की है और न ही उनसे बात की है, मैंने यह बात ऑन रिकॉर्ड कही है। मैंने उन्हें आखिरी बार स्वतंत्रता दिवस के आधिकारिक समारोह में देखा था, जिसमें उन्होंने विधान परिषद के सदस्य के तौर पर भाग लिया था... हमें उनसे (योगीश्वर से) क्यों मिलना चाहिए, वह दूसरी पार्टी के विधान परिषद सदस्य हैं। हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच से उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं।’’
भाजपा ने संदूर और शिगगांव सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है और उसने चन्नपटना सीट अपने गठबंधन सहयोगी जद (एस) के लिए छोड़ दी है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि योगीश्वर ने अपनी उम्मीदवारी का खुले तौर पर दावा किया है और टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का भी संकेत दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)