देश की खबरें | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी : डोटासरा

जयपुर, 29 जून प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के सामने बेनकाब हो गई है कि वह धर्म की राजनीति करती है और अब लोग पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं।

डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं और सच्चाई के रास्ते पर चलते रहेंगे।

कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जनता अब भाजपा का समर्थन नहीं करती। मोदी के पास कोई कार्यक्रम नहीं है, और कोई जनसमर्थन नहीं है। वह केवल भाषण देते हैं और झूठी बातें करते हैं।''

उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि लंपी रोग से गायों की मौत पर 40000 रुपये का मुआवजा दिया गया और लोग सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं।

डोटासरा ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं के राज्य दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा 'चाहे कितने भी नेता आएं, लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने (केन्द्र सरकार ने) नौ साल में क्या किया है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)