देश की खबरें | कांग्रेस अपनी 'घटिया राजनीति' के लिए संसद भवन के उद्घाटन पर अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है: भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि उसे अपने स्वार्थ के लिए देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की 'घटिया राजनीति' करने की आदत है।

नयी दिल्ली, 22 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि उसे अपने स्वार्थ के लिए देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की 'घटिया राजनीति' करने की आदत है।

भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, "जब भी कोई अच्छी चीज होती है तो कांग्रेस नेता घटिया राजनीति का सहारा लेते हैं जो राहुल गांधी के नेतृत्व में इसकी पहचान बन गई है। जब देश नए संसद भवन के निर्माण पर गर्व महसूस कर रहा है, तो इसके नेता फिर से एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।"

उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा सरकार पर संवैधानिक मर्यादा का अपमान करने का आरोप लगाने और यह मांग करने के बाद आई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि राष्ट्रपति मुर्मू भी चाहती हैं कि मोदी नए भवन का उद्घाटन करें। प्रधानमंत्री 28 मई को इसका उद्घाटन करने वाले हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बलूनी ने कहा, "राहुल गांधी की अराजकतावादी राजनीति के कारण उसकी विकृत मानसिकता अधिक गहरी हो गई है और यह पूरी तरह से नजर आ रहा है क्योंकि देश संसद के नए भवन के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जो भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक होगा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियां 'नकारात्मक और पराजयवादी मानसिकता' को दर्शाती हैं।

उन्होंने कहा, "नए संसद भवन का निर्माण एक गौरवशाली क्षण है और हर भारतीय इस पर गर्व महसूस कर रहा है। हालांकि, कांग्रेस खेल बिगाड़ने की अपनी आदत को छोड़ नहीं सकती। उन्हें देश के लोगों ने खारिज कर दिया है और इस तरह की टिप्पणियां उनकी हताशा को दर्शाती हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\