देश की खबरें | कांग्रेस के प्रकोष्ठ ने पेशेवरों की मदद के लिए शुरू किया अभियान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के प्रकोष्ठ ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ (एआईपीसी) ने कार्यस्थलों पर कामकाज के माहौल में सुधार करने और पेशेवरों को तनाव से मुक्त रखने में सहयोग के लिए शनिवार को एक अभियान की शुरुआत की।

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर कांग्रेस के प्रकोष्ठ ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ (एआईपीसी) ने कार्यस्थलों पर कामकाज के माहौल में सुधार करने और पेशेवरों को तनाव से मुक्त रखने में सहयोग के लिए शनिवार को एक अभियान की शुरुआत की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘फॉर एना, फॉर ऑल: वर्कप्लेस वेलनेस’ अभियान से लोगों से जुड़ने की अपील की और कहा कि सब मिलकर ही सार्थक बदलाव ला सकते हैं।

इस अभियान का नाम कोच्चि की उस 26 वर्षीय पेशेवर एना सेबेस्टियन के नाम पर रखा गया है, जिनकी पिछले दिनों कथित तौर पर काम के तनाव के कारण अचानक मृत्यु हो गई थी।

एआईपीसी के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यह अभियान देश में कार्यरत पेशेवरों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके कामकाज की परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

उन्होंने एना सेबेस्टियन के माता-पिता से अपनी मुलाकात का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी से बात की थी और वे चाहते हैं कि अब काम के तनाव से किसी और एना की मौत नहीं हो।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत भर में लाखों पेशेवर उसी तनाव और दबाव का सामना कर रहे हैं, जिसका सामना एना सेबेस्टियन ने किया था। यह स्पष्ट है कि हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए। पेशेवरों के लिए स्वस्थ कार्य परिस्थितियां बनाने की यह पहल सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को इसमें शामिल होने और इस आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपील करता हूं। हम सब मिलकर सार्थक बदलाव ला सकते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\