देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 1879 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 27 नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1879 नए मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,32,835 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 189 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 1901 लोगों ने गृह पृथक—वास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित आठ लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते मणिपुर में 31 दिसंबर तक शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू: 27 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 1879 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 226, दुर्ग से 142, राजनांदगांव से 139, बालोद से 106, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 29, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 77, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 148, रायगढ़ से 165, कोरबा से 174, जांजगीर—चांपा से 111, मुंगेली से 19, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से आठ, सरगुजा से 89, कोरिया से छह, सूरजपुर से 52, बलरामपुर से 13, जशपुर से 37, बस्तर से 12, कोंडागांव से 42, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 15, कांकेर से 24, नारायणपुर से एक, बीजापुर से 16 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,32,835 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,08,183 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 21,839 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2813 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Jamia Millia Islamia: परीक्षा में शामिल होने के लिए जामिया के छात्र तन्हा को अदालत ने तीन दिन की हिरासत पैरोल प्रदान की.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 46,001 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 651 लोगों की मौत हुई है।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)