देश की खबरें | राजस्थान में युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाला अनुकूल वातावरण : मुख्यमंत्री शर्मा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार कर रही है।

जयपुर, 12 जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार कर रही है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है, जिससे वे विकसित राजस्थान के लक्ष्य में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने और सरल बनाने के लिए कई नीतिगत निर्णय लिए हैं।

मुख्यमंत्री रविवार को बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित और तेज करने के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए हैं।

रोजगार कार्यक्रम में उन्होंने 31,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि युवा शक्ति परिवर्तन की वाहक होने के साथ ही परिवर्तन की लाभार्थी भी है।

शर्मा ने कहा, “युवाओं को यह तय करने का अधिकार है कि विकसित भारत कैसा दिखना चाहिए।”

उन्होंने कहा 1893 में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी और आज हमारे प्रधानमंत्री उनकी बात को चरितार्थ कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार योग्य उम्मीदवारों को समय पर अवसर प्रदान कर रही है और भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में प्रश्न पत्र लीक के मामले और समय पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ लेकिन हमारी सरकार ने एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक सुधार की नहीं बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की है और हम युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 47 हजार सरकारी नियुक्तियां दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज (रविवार को) ही 13500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसके अतिरिक्त 15 हजार नियुक्तियां भी प्रक्रियाधीन हैं। हम न्यायालय में लंबित भर्तियों के संबंध में भी प्रभावी पैरवी करवाकर जल्द से जल्द उन्हें आगे बढ़ाएंगे।”

शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 81 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर घोषित किया है, जिनमें से 50 हजार से अधिक पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में रिक्तियां इसलिए बना क्योंकि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकालने के मामले में पूर्ववर्ती सरकार निष्क्रिय रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नई खनन नीति के माध्यम से एक करोड़ नौकरियों के सृजन का लक्ष्य तय किया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं से असफलता को सफलता की सीढ़ी के रूप में देखने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\