कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में संकट रोकने के लिए समितियां गठित: योगी

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो प्रदेश में लॉकडाउन और भौतिक दूरी का पालन करते हुए निर्माण कार्यों की योजना पर काम करेगी ताकि श्रमिकों को भी काम मिल सके।

जमात

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरीके से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो प्रदेश में लॉकडाउन और भौतिक दूरी का पालन करते हुए निर्माण कार्यों की योजना पर काम करेगी ताकि श्रमिकों को भी काम मिल सके।

योगी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गरीब कल्याण पैकेज से उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 34 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। तीन करोड़ 46 लाख से अधिक महिला जनधन खातेदार लाभान्वित हुई हैं जिनके खाते में केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया गया है। छूटे हुए सेवाकर्मी जैसे पुलिस, होमगार्ड, सफाई कर्मियों को प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख का बीमा कवर उपलब्ध कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 54 लाख परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था पहले चरण की संपन्न हो गई है और 15 अप्रैल से हम इस कार्य को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में बाधा न पहुंचे, इसके लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। ऑनलाइन पाठ्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी एक कमेटी कार्य करेगी।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में कमेटी राजस्व प्रवाह को कैसे बढ़ाया जा सके, इस पर कार्य करेगी जिससे राजस्व की कमी प्रदेश में न हो। औद्योगिक विकास के साथ एमएसएमई सेक्टर में भी हम लोगों को क्या कदम उठाने चाहिए इस पर भी एक कमेटी बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।

योगी ने कहा कि कृषि मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करेगी। मनरेगा को जोड़कर कैसे हम कार्य कर सकते हैं, इस पर कमेटी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स स्टाफ आदि को सुरक्षित रखते हुए इनको प्रशिक्षण और ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट’ उपलब्ध कराकर आपात सेवाएं जारी रखने के लिए यह कमेटी काम करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\