देश की खबरें | जम्मू के निजी कोचिग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच को समिति गठित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू क्षेत्र के सभी 10 जिलों में अधिकारियों ने निजी कोचिंग संस्थानों की कार्यपद्धति और सुरक्षा पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिला स्तरीय समितियां गठित की हैं। जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू, एक अगस्त जम्मू क्षेत्र के सभी 10 जिलों में अधिकारियों ने निजी कोचिंग संस्थानों की कार्यपद्धति और सुरक्षा पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिला स्तरीय समितियां गठित की हैं। जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने संबंधित जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों के गठन का आदेश दिया है और उन्हें सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
जांच के आदेश ऐसे समय में आए हैं, जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में हादसा हुआ।
भारी बारिश के बाद 27 जुलाई को मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान राऊज आईएएस स्टडी सर्किल इमारत के भूतल में स्थित पुस्तकालय मे पानी भर जाने के कारण संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि समितियों को अपने जिलों में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों का दौरा करते हुए वहां निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त ने कहा, ‘‘समिति कोचिंग संस्थानों में पर्याप्त सुरक्षा सुविधाओं, भवन नियमों और मानदंडों के पालन, अग्निशमन प्रणालियों, स्थान, सीसीटीवी और आपातकालीन निकास के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मापदंडों का मूल्यांकन करेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)