देश की खबरें | गांवों के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध: चन्नी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि गांवों के समावेशी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मोरिंडा (पंजाब), 11 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि गांवों के समावेशी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्राम ढोलां माजरा स्थित अपने आवास पर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों तथा चमकौर साहिब प्रखंड के पार्षदों से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के समावेशी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, जिसके लिए वह व्यक्तिगत रूप से पंचायतों से मिल रहे हैं और उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने पंचायतों से विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिये कहा है ताकि अगले चरण का काम जल्द शुरू किया जा सके।
दिल्ली सीमा से आंदोलन स्थगित करने के बाद घर लौटने वाले किसानों का जिक्र करते हुए चन्नी ने कहा कि उनका आंदोलन एक बड़ी सफलता साबित हुयी है और पंजाब के लोगों तथा राज्य सरकार ने उनके संघर्ष में योगदान दिया है।
बयान के मुताबिक चन्नी ने कहा, ‘‘किसान ‘मोर्चा’ समाप्त करके आज घर लौट रहे हैं और राज्य सरकार विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर किसानों का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों का कर्ज माफ करना चाहती है और दो लाख रुपये तक का कर्ज पहले ही माफ किया जा चुका है।
चन्नी ने कहा कि उन्होंने किसानों के सभी कर्ज माफ करने और इस संबंध में एक नीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है क्योंकि पूरे देश के किसानों को इसकी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)