जरुरी जानकारी | वाणिज्यिक खनन: 20 कोयला खदानों के लिये 53 बोलियां मिलीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्यिक खनन के लिए रखे गये 20 कोयला खदानों को लेकर जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), वेदांता और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज समेत 37 कंपनियों की 53 बोलियां प्राप्त हुई हैं।
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर वाणिज्यिक खनन के लिए रखे गये 20 कोयला खदानों को लेकर जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), वेदांता और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज समेत 37 कंपनियों की 53 बोलियां प्राप्त हुई हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर को 87 खदानों के लिये नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘बीस कोयला खदानों के लिए कुल 53 बोलियां आयी हैं। इनमें से 16 तत्काल उत्पादन में लाने लायक हैं जबकि चार आंशिक रूप से तुंरत उत्पादन में लाने वाली खानें हैं।’’
इनमें से दो खदान कोकिंग कोयला ब्लॉक हैं, जबकि शेष गैर-कोकिंग कोयला ब्लॉक हैं।
बोली जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी। नीलामी प्रक्रिया के तहत ‘ऑनलाइन’ और ‘ऑफलाइन’ तकनीकी बोली दस्तावेजों को बुधवार को बोलीदाताओं की मौजूदगी में खोली गया।
नीलामी प्रक्रिया में कुल 57 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा कीं।
बोलियों का मूल्यांकन एक तकनीकी मूल्यांकन समिति करेगी। तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को अगले साल सात जनवरी से एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए चुना जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)