जरुरी जानकारी | आईपीईएफ बैठक के लिए वाणिज्य मंत्री 13 से 16 नवंबर तक करेंगे अमेरिका की यात्रा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए 13-16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे।
नयी दिल्ली, 10 नवंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए 13-16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की यात्रा करेंगे।
इस दौरान आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में समझौते पर बातचीत की जाएगी।
आईपीईएफ 14 देशों का एक समूह है, जिसे 23 मई को तोक्यो में अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अन्य भागीदार देशों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया। ये देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं और वैश्विक वस्तुओं व सेवाओं के व्यापार का 28 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, गोयल दोनों देशों के बीच आर्थिक व वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार जगत के लोगों, प्रमुख शिक्षाविदों, अमेरिकी अधिकारियों आदि के साथ भी बातचीत करेंगे।
बयान के अनुसार, ‘‘ मंत्री 13-14 नवंबर 2023 को तीसरी व्यक्तिगत आईपीईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे, जिसमें वार्ता की प्रगति पर महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने की संभावना है।’’
गोयल अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और अन्य आईपीईएफ भागीदार देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ ये बैठकें व्यापार बाधाओं को दूर करने, निवेश को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी व नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी।’’
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, मंत्री एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। एपीईसी की बैठक 15-16 नवंबर को होनी है। भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)