देश की खबरें | बांग्लादेश में इस्कॉन पर टिप्पणी ‘झूठ का पुलिंदा’: कोलकाता इस्कॉन उपाध्यक्ष

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन), कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने रविवार को बांग्लादेश में राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं की टिप्पणियों को ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ और ‘‘चिंताजनक’’ करार दिया।

कोलकाता, 15 दिसंबर अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन), कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने रविवार को बांग्लादेश में राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं की टिप्पणियों को ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ और ‘‘चिंताजनक’’ करार दिया।

बांग्लादेशी राजनीतिक दलों ने वैष्णवों के वैश्विक धार्मिक संगठन इस्कॉन को ‘‘कट्टरपंथी’’ करार दिया था।

दास ने कहा कि इस्कॉन सभी समुदायों के बीच शांति, सौहार्द, बंधुत्व व भाईचारे का पक्षधर है और दुनिया भर में संकट में फंसे लोगों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में छात्र नेता, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेताओं और ‘‘धार्मिक कट्टरपंथियों’’ की ऐसी टिप्पणियों से संगठन को वहां अपनी भूमिका निभाने से रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस्कॉन ने बांग्लादेश में हाल ही में आई बाढ़ के दौरान लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई थी।

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बीएनपी के कुछ नेताओं और कट्टरपंथी तत्वों द्वारा इस्कॉन के खिलाफ की गई टिप्पणियां झूठ का पुलिंदा हैं। ये चिंताजनक हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें सदबुद्धि आएगी और इस्कॉन अतीत की तरह उस देश में मानवता की सेवा कर सकेगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में खासकर हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद इस्कॉन की संपत्तियों पर बमबारी और आगजनी की गई।

दास ने कहा, “हम इस तरह की शत्रुता समाप्त होने की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि चिन्मय कृष्ण दास को जल्द ही रिहा किया जाएगा और मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\