देश की खबरें | राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अनेक इलाकों में मंगलवार को भी शीतलहर व अति शीतलहर का दौर जारी रहा और राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान के अनेक इलाकों में मंगलवार को भी शीतलहर व अति शीतलहर का दौर जारी रहा और राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 3.4 डिग्री, सीकर में 3.7 डिग्री, चूरू में 4 डिग्री, अलवर में 4.2 डिग्री, गंगानगर-धौलपुर में 4.8-4.8 डिग्री, नागौर में 5.1 डिग्री, बारां के अंता में 5.2 डिग्री, सिरोही में 5.3 डिग्री तथा भीलवाड़ा-पिलानी में 5.4-5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान कुछ स्थानों पर शीतलहर/अतिशीत लहर की स्थिति दर्ज की गई।
आईएमडी ने बताया कि कोटा, अजमेर, जयपुर व उदयपुर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कई दिन से लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और इसके अभी जारी रहने की संभावना है।
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आगामी 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
राज्य में शीतलहर व कहीं कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी चार-पांच दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।
वहीं, कोटा-भरतपुर संभाग में आगामी 20 दिसंबर से सुबह के वक्त कही-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है।
कुंज पृथ्वी नोमान
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)