देश की खबरें | सुकमा में आईईडी विस्फोट में कोबरा का अधिकारी घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (बारूदी सुरंग) में रविवार को उस समय विस्फोट हो गया जब सुरक्षाकर्मी उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई का एक अधिकारी घायल हो गया।
सुकमा, 13 दिसंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी (बारूदी सुरंग) में रविवार को उस समय विस्फोट हो गया जब सुरक्षाकर्मी उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा इकाई का एक अधिकारी घायल हो गया।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि विस्फोट पल्लोडी और किस्ताराम गांवों के बीच सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ, जब कमाण्डो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 208वीं बटालियन की टीम बारूदी सुरंग को निष्प्रभावी करने का अभियान चला रही थी।
यह भी पढ़े | Corona Cases Update in India: भारत में दर्ज हुए COVID-19 के 30,254 नए मामले, कुल आंकड़े 98.5 लाख.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अर्द्धसैन्य बल के कर्मियों को एक आईईडी का पता चला और जब वे उसे निष्क्रिय कर रहे थे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया।
सुंदरराज पी ने बताया, ‘‘कोबरा की 208वीं बटालियान के डिप्टी कमांडेंट विकास विस्फोट में घायल हो गए।’’
यह भी पढ़े | Delhi: गृहमंत्री और एलजी आवास के बाहर प्रदर्शन से पहले ही AAP विधायक हिरासत में.
अधिकारी ने बताया कि घायल अधिकारी को पहले किस्ताराम में सीआरपीएफ के अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें उपचार के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया।
उग्रवादियों से निपटने और गुरिल्ला/जंगल युद्ध जैसे ऑपरेशनों में दृढ़तापूर्वक कार्रवाई के लिए कोबरा का गठन किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)