देश की खबरें | कोलकाता में युद्धपोत निर्माण इकाई में पदस्थ सीआईएसएफ कर्मी की कोविड-19 से मौत
जियो

नयी दिल्ली, 29 मई कोलकाता में युद्धपोत निर्माण इकाई जीआरएसईएल में पदस्थ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 58 वर्षीय हैड कांस्टेबल सुशांत कुमार घोष पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े | Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में मौसम हुआ सुहाना, अगले दो तीन दिनों तक बारिश के आसार, तापमान में हुई गिरावट.

कोलकाता स्थित रक्षा पीएसयू में कोविड-19 के कारण मौत का यह दूसरा तथा करीब 1.62 लाख कर्मियों के बल में संक्रमण से मौत का यह चौथा मामला है।

इससे पहले इस इकाई में सहायक उप निरीक्षक दर्जे के 55 वर्षीय अधिकारी की संक्रमण के कारण मौत हुई थी।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Maharashtra Police: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 3 की मौत.

इससे पहले कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में पदस्थ बल के एक अधिकारी की तथा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात एक कर्मी की मौत संक्रमण के कारण हुई थी।

जीआरएसईएल इकाई के कम से कम 40 सीआईएसएफ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से केवल एक का इलाज चल रहा है जबकि बाकी स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)