चित्रकूट (उप्र), 22 मई चित्रकूट जिले के भरतकूप थानाक्षेत्र अंतर्गत सुदिनपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम एक पिकअप जीप और वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुदिनपुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, उनकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
एसपी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
लखनऊ में सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, चित्रकूट में हुई मार्ग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिये हैं।
योगी ने घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)