देश की खबरें | अल्मोड़ा में बच्चों ने की बाप की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध संबंधों के चलते तीन बच्चों ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी ।

अल्मोड़ा, 31 दिसंबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध संबंधों के चलते तीन बच्चों ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी ।

लमगड़ा के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ के मुताबिक, कुछ माह पहले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से सेवानिवृत्त हुए 60 वर्षीय सुंदर लाल की कथित तौर पर दरांती से वार कर तथा लाठी से पीटकर हत्या कर दी गयी ।

उन्होंने बताया कि सुंदर लाल सेवानिवृत्ति के बाद अपने पैतृक गांव भागादेवली आ गए थे जबकि उनकी बड़ी बेटी डिंपल (25), बेटा रितिक (21) और छोटी नाबालिग बेटी देहरादून में उनके सरकारी आवास में रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सुंदर लाल का पुत्र, दोनों पुत्रियां और बड़ी बेटी का दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला पुरूष मित्र हर्षवर्धन गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक (सुंदर लाल) के भाई को परिवार सहित मारपीट कर घर से भगा दिया।

थाना प्रभारी के अनुसार कुछ ही देर में घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वहां से भाग रहे चारों आरोपियों को दबोच लिया । बाद में जब उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर सुंदर लाल का शव पड़ा हुआ मिला ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नाबालिग लडकी को बाल संरक्षण केंद्र भेज दिया । शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया।

सुंदर लाल के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गए हैं ।

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि डिंपल का प्रेम प्रसंग पिता को मंजूर नहीं था और इस बात से नाराज होकर डिंपल ने अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Margashirsha Guruvar Vrat 2024 Marathi Messages: मार्गशीर्ष गुरुवारच्या हार्दिक शुभेच्छा! प्रियजनों संग शेयर करें ये मराठी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Quotes

IND W vs AUS W, Allan Border Field, Brisbane Pitch Stats: ब्रिस्बेन में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला पहला वनडे, यहां जानें एलेन बॉर्डर फील्ड की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

SA W vs ENG W 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेटों से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs AUS W 1st ODI 2024 Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला पहले वनडे मुकाबले में इन रोमांचक मिनी बैटल्स पर रहेगी सबकी निगाहें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

\