देश की खबरें | मुख्यमंत्री प्रयागराज में बायो सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को प्रयागराज आएंगे। यह इस माह उनका पांचवां दौरा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी में नवनिर्मित बायो सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

महाकुम्भ नगर, 30 दिसंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को प्रयागराज आएंगे। यह इस माह उनका पांचवां दौरा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी में नवनिर्मित बायो सीएनजी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रयागराज में संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। वह लगभग चार घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री सात, 12 , 13 और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।

प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री नैनी में जिस बायो सीएनजी संयंत्र का शुभारंभ करेंगे वह प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा।

उनके मुताबिक, प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्तरां और मंदिरों से प्रतिदिन करीब 200 टन गीला कचरा निकलता है। इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम सालान 53 लाख रुपये की आय अर्जित करेगा।

उन्होंने बताया कि पीपीपी मॉडल से इस बायो सीएनजी संयंत्र का संचालन होगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है।

गर्ग ने बताया कि संयंत्र का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल के लिए अनुबंध हुआ है।

उनके मुताबिक, इस संयंत्र को करीब 125 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस संयंत्र से बायो-सीएनजी की आपूर्ति प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और खुदरा ग्राहकों को भी की जाएगी। परियोजना में लगभग 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\