PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी कल महाराष्ट्र के दौरे पर, सीएम एकनाथ शिंदे ने नवी मुंबई में कार्य्रकम की तैयारियों का लिया जायजा
Eknath Shinde (Photo Credit: ANI)

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार रायगढ़ के जिलाधिकारी, शहर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) तथा पनवेल और नवी मुंबई के नगर निगम शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं. विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तैयारियों के संबंध में विशेष निर्देश भी दिए.

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह राज्य में बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बयान के अनुसार प्रधानमंत्री 17,840 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी सिवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. यह पुल मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज गति का सड़क संपर्क प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. यह मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा.

विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी और यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा जो ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव के बीच यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Trans Harbour Link: पीएम मोदी के हाथों कल देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का होगा उद्घाटन, यहां जानें कितना देने होंगे टोल टैक्स समेत अन्य डिटेल्स

प्रधानमंत्री सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना 1,975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की गई है, जो महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिले को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा. प्रधानमंत्री अनेक रेल परियोजनाओं का आरंभ भी करेंगे.

प्रधानमंत्री सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन- स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईईपीजेड एसईजेड) में रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए 'भारत रत्नम' (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे, जो 3डी मैटल प्रिंटिंग सहित विश्व में उपलब्ध सर्वोत्तम मशीनों में से एक है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)