देश की खबरें | मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुग्राम में 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुरुग्राम, 10 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को गुरुग्राम जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं से बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक सेवाओं और सामुदायिक सुविधाओं में सुधार होगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पटौदी में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये की घोषणा भी की।

बयान के मुताबिक, ये पहल निवासियों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने और क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सैनी ने गुरुग्राम के ताज नगर गांव में एक पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक और पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की घोषणा की, जो भूमि उपलब्धता के अधीन होगा और जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये होगी।

जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में हमारी ‘डबल इंजन’ वाली सरकार ने न केवल भारत को बदला है, बल्कि हरियाणा को भी बदलने का काम किया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजनीति जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद पर आधारित थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\