देश की खबरें | मुख्यमंत्री चौहान ने सांची सोलर सिटी योजना पर काम तेज करने के दिए निर्देश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले में विश्व धरोहर स्थल सांची को प्रदेश का पहला ‘‘सोलर सिटी’’ बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भोपाल, पांच जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले में विश्व धरोहर स्थल सांची को प्रदेश का पहला ‘‘सोलर सिटी’’ बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने मंगलवार को अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।

सांची सोलर सिटी योजना के तहत यहां 12 तकनीकी संस्थानों को ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट से संचालित किया जाएगा। आंगनवाड़ी भवनों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा और इसके लिए सांची में छह हजार किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया जाना है।

अधिकारी ने बताया कि परियोजना में सांची के प्रत्येक घर, कृषि और उद्योग को सोलर सिस्टम से जोड़ा जायेगा। इससे बिजली का बिल, प्रदूषण, सरकारी अनुदान की आवश्यकता में कमी आने के साथ स्थानीय अर्थ-व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और सांची के पर्यटन महत्व में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि सांची के सोलर सिस्टम बनाने के लिए नजदीकी गांव नागोरी में 20 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।

मुख्यमंत्री ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर कस्बे में तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना का कार्य भी डेढ़ साल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\