देश की खबरें | मुख्यमंत्री आतिशी ने लहर कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनके काम से पता चलता है कि उनकी रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है।
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनके काम से पता चलता है कि उनकी रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है।
आतिशी ने पिछले दशक के दौरान शहर के सरकारी विद्यालयों में हुए परिवर्तन पर भी विचार रखे।
उन्होंने लहर 2024 कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा, “लहर में मनमोहक संगीत और नृत्य से लेकर शानदार पेंटिंग व विचारोत्तेजक कलाकृतियां साबित करती हैं कि उनकी कलात्मक प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है। ”
दिल्ली सरकार के ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ (एसओएसई) के विद्यार्थियों द्वारा कला प्रदर्शनी लहर 2024 का आयोजन शंकर सेंटर फॉर चिल्ड्रन सीबीटी में किया जा रहा है।
आतिशी ने बताया कि पिछले एक दशक में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों का किस तरह विकास हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “दस वर्ष पहले, जब सरकारी विद्यालयों में डेस्क, पीने का पानी और साफ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था तो कौन सोच सकता था कि अब हमारे पास ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ होंगे, जो विश्व स्तरीय कलाकार तैयार करेंगे?”
उन्होंने कहा, “यह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का दूरदर्शी नेतृत्व है।”
विद्यार्थियों ने पत्रिकाओं, रेडियो कार्यक्रमों और कला प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न प्रकार की कृतियों का प्रदर्शन किया।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, “पहले जब मैं विद्यालयों में जाता था तो देखता था कि कई बच्चे कलाकार बनने की आकांक्षा रखते हैं। हालांकि, उस समय केवल आईआईटी या जेईई की तैयारी तक ही उनकी सोच सीमित था, जिससे कलात्मक गतिविधियों के लिए बहुत कम जगह बचती थी।”
उन्होंने कहा, “आज यह बहुत गर्व की बात है कि दिल्ली में पांच ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ हैं, जो विशेष रूप से प्रदर्शन और दृश्य कलाओं के लिए समर्पित हैं। ये विद्यालय जेईई या नीट से प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं। वे इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि बच्चे का प्रदर्शन या कलाकृति कितनी असाधारण है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)