देश की खबरें | चिदंबरम और जीतू माधवन की जोड़ी आगामी मलयालम फिल्म में साथ काम कर रही है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. 'मंजुम्मेल बॉयज' के निर्देशक चिदंबरम और 'आवेशम' के पटकथा लेखक जीतू माधवन एक आगामी मलयालम फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली, दो जनवरी 'मंजुम्मेल बॉयज' के निर्देशक चिदंबरम और 'आवेशम' के पटकथा लेखक जीतू माधवन एक आगामी मलयालम फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह फिल्म केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म द्वारा बनाई जा रही है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

केवीएन प्रोडक्शंस ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर इस फिल्म की घोषणा की।

उसने पोस्ट किया, "हम ऐसी टीम के साथ काम करने जा रहे हैं जो कहानी को लेकर उत्साहित है। हम इस फिल्म के लिए लंबे समय से इस सहयोग का इंतजार कर रहे थे और अब हम इस विचार को वास्तविकता में बदलने के लिए बहुत उत्सुक हैं।"

फिल्म के बारे में पूरी जानकारी, जैसे कि यह किस प्रकार की फिल्म होगी , अभी तक साझा नहीं की गई है।

चिदंबरम की 'मंजुम्मेल बॉयज' और माधवन द्वारा लिखित और निर्देशित 'आवेशम' वर्ष 2024 की दो सबसे सफल फिल्में थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\