खेल की खबरें | पाकिस्तान दौरे पर 20 सदस्यीय जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे चिभाभा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हरफनमौला चामू चिभाभा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखलाओं के लिए जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

कराची, 11 अक्टूबर हरफनमौला चामू चिभाभा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखलाओं के लिए जिम्बाब्वे की 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

दौरे की शुरूआत 30 अक्टूबर को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से होगी । इसके बाद दोनों देशों के बीच इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला का आयोजन होगा। टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान पहुंच जाएगी। टीम 21 से 27 अक्टूबर तक पृथकवास पर रहने के बाद 28 और 29 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट मैदान पर अभ्यास मैच खेलेगी।

यह भी पढ़े | SRH vs RR 26th IPL Match 2020: मनीष पांडे की शानदार हाफ सेंचुरी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 158 रन.

जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ (जेडसीयू) ने अभी यह नहीं बताया कि उनके मुख्य कोच भारत के लालचंद राजपूत टीम के साथ पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उनके वीजा जारी किये जाने के बारे में कुछ नहीं बताया।

लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी वाली श्रृंखलाओं के लिए (जेडसीयू) ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

यह भी पढ़े | IPL 2020: Chris Gayle ने अस्पताल से कहा, मैं यूनिवर्स बॉस हूं.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज 34 साल के चिभाभा ने 2016 में पदार्पण किया था और उन्हें तीन टेस्ट, 104 एकदिवसीय और 33 टी20 मैचों का अनुभव है। वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते है।

उन्होंने मार्च में बांग्लादेश दौरे पर टीम की अगुवाई की थी। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प हो गयी थी।

दोनों टीमों के लिए एकदिवसीय श्रृंखला काफी अहम है क्योंकि यह आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। यह भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के क्वालीफिकेशन का हिस्सा है।

जिम्बाब्वे टीम: चामू चिभाभा (कप्तान), फराज अकरम, रेयान बर्ल, ब्रायन चारी, तेंडाई चतरा, एल्टॉन चिगुम्बुरा, तेंडाई चिसोरो, क्रेग ईर्विन, तिनशे कामुनहुक्मवे, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुम्बा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टॉन शुम्बा, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\