IPL 2023, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें प्लेआफ पर, जीत की लय कायम रखने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेआफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी .

सीएसके (Photo Credits: IPL/Twitter)

चेन्नई, नौ मई: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेआफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई जीत की राह पर लौटी है और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में जूझती नजर आई दिल्ली को हराकर वह दो अंक और लेना चाहेगी. यह भी पढ़ें: IPL 2023: "रोहित शर्मा की दिक्कत तकनीकी नहीं, मानसिक पहलू से जुड़ी", वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान

चेन्नई ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया जिसमें उसके गेंदबाजों खासकर मतीषा पथिराना की भूमिका अहम रही । चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कोंवे और शिवम दुबे की पारियों के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कोंवे (457 रन), गायकवाड़ (292 रन), शिवम दुबे (290 रन) और अजिंक्य रहाणे (245 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम नाकाम ही रहा है. अंबाती रायुडू 11 मैचों में 95 रन ही बना सके हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने 11 मैचों में 92 रन बनाये हैं.  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली हैं लेकिन वह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आते हैं.

टीम दुआ कर रही होगी कि शीर्षक्रम फॉर्म में बना रहे और अहम मैचों में मध्यक्रम तक जाने की नौबत ही नहीं आये. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 19 विकेट जरूर लिये हैं लेकिन उनका इकॉनामी रेट दस से अधिक का रहा है जिससे चेन्नई को कई बार नुकसान हुआ है. जडेजा बल्ले से भले ही नहीं चल सके हों लेकिन गेंदबाजी में कामयाब रहे हैं. वहीं पथिराना अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं लेकिन फिल साल्ट एक मैच विनर के तौर पर उभरे हैं. कप्तान डेविड वॉर्नर चिर परिचित फॉर्म में नहीं हैं जबकि मिशेल मार्श और रोवमैन पावेल भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. दिल्ली ने पिछले पांच में से चार मैच जीतकर उम्मीदें बनाये रखी हैं. उन्हें हर मैच जीतना होगा और चेन्नई को उसके गढ चेपॉक पर हराना आसान नहीं है.

इसके लिये दिल्ली के बल्लेबाजों को चेन्नई के स्पिन आक्रमण के खिलाफ पूरे होमवर्क के साथ उतरना होगा. वहीं गेंदबाजों को कोंवे और गायकवाड़ को सस्ते में पवेलियन भेजने के तरीके तलाशने होंगे.

दिल्ली की गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा , एनरिच नॉर्किया, मार्श, स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर रहेगा.

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कोंवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा, आकाश सिंह.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

Astrologer Aditi Dua Prediction On MS Dhoni: क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी? जानें 'कैप्टन कूल' कब ले सकते हैं संन्यास, देखें टैरो रीडर अदिति दुआ की बड़ी प्रेडिक्शन (Watch Video)

Year Ended 2025: इस साल क्रिकेट जगत में कुछ ऐसा रहा हैं वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन, 14 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने बनाए कई अहम रिकॉर्ड्स; देखें आकंड़ें

Cigarette Packet Spotted In MS Dhoni’s Car: एमएस धोनी की कार में मिला सिगरेट का पैकेट? पत्नी साक्षी के बगल में बॉक्स देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

\