देश की खबरें | चौहान ने लोगों से कोविड के खिलाफ सरकार के जागरुकता अभियान को सफल बनाने की अपील की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से महामारी के खिलाफ सरकार के जागरुकता अभियान को सफल बनाने की बुधवार को अपील की।
भोपाल, 24 मार्च मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से महामारी के खिलाफ सरकार के जागरुकता अभियान को सफल बनाने की बुधवार को अपील की।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया कर्मियों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के अभियान में सहयोग देना का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’ और ‘मेरी होली मेरे घर के अभियान’ में सहयोग प्रदान करें।’’
प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो वे उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ आर्थिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां एक और उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में मास्क का अवश्य उपयोग करें। अन्य सावधानियों का भी पालन करें।’’
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1700 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में इनकी संख्या 450 और भोपाल में 385 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थानों विशेष रूप से इंदौर और भोपाल, इन दोनों नगरों में आवश्यक सावधानियां अपनानी होंगी।
इसबीच, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को यहां सरकारी हमीदिया अस्पताल का दौरा किया और कोविड-19 केन्द्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में वर्तमान में 390 बिस्तर उपलब्ध हैं और जल्द ही 120 और बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है तथा आने वाले दिनों में 400 और बिस्तर उपलब्ध कराये जायेंगे।
प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर सारंग ने कहा कि लोगों को टीके की 26 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं और एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का अभियान शुरु होगा।
उन्होंने लोगों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क लगाने का आग्रह किया और अन्य लोगों को इस मुद्दे पर जागरुक करने की भी अपील की।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)