देश की खबरें | पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और मामले में आरोपपत्र दाखिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने दूसरे मामले में यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
बेंगलुरु, 13 सितंबर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने दूसरे मामले में यहां एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रेवन्ना फिलहाल यहां परप्पना अग्रहारा जेल में न्यायिक हिरासत में है और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) उसके खिलाफ चार अलग-अलग मामलों में जांच कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा मामला आपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा एक मई को दर्ज किया गया था। यह मामला हासन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य की शिकायत पर दर्ज किया गया था जिसमें उन्होंने उन पर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि एसआईटी ने जांच के दौरान 120 से अधिक गवाहों से पूछताछ की तथा पीड़ितों, प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
इसमें कहा गया, ‘‘हासन लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ 1691 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया गया है। सबूत जुटाने तथा विशेषज्ञों की राय प्राप्त करने के बाद आरोपपत्र यहां एक विशेष अदालत में दाखिल किया गया।’’
रेवन्ना को 31 मई को जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डा पहुंचने पर एसआईटी ने गिरफ्तार किया था।
यौन शोषण के मामले तब प्रकाश में आए जब 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हासन में कथित तौर पर ऐसे पेन-ड्राइव वितरित किए गए जिनमें प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो थे।
इस संबंध में विभिन्न मामलों के दर्ज होने के बाद जनता दल (एस) ने हासन से पूर्व सांसद रेवन्ना को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)