देश की खबरें | चंडीगढ़: सांस रोग विशेषज्ञ दिगंबर बेहरा एनएएमएस के अध्यक्ष बनेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. दिगंबर बेहरा शनिवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (एनएएमएस) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।
चंडीगढ़, 22 नवंबर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. दिगंबर बेहरा शनिवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (एनएएमएस) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान डॉ. बेहरा, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. एस. के. सरीन से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
एनएएमएस की स्थापना 1961 में हुई थी और ये भारत के प्रख्यात चिकित्सा एवं जैव-चिकित्सा वैज्ञानिकों का सर्वोच्च शैक्षणिक निकाय है।
एनएएमएस का 64वां दीक्षांत समारोह और वार्षिक वैज्ञानिक सम्मेलन 23 और 24 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर एम्स में आयोजित किया जा रहा है।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, डॉ. बेहरा तीन वर्षों तक एनएएमएस के अध्यक्ष बने रहेंगे।
बेहरा ने कहा, ‘‘मैं अकादमी की परंपराओं को बनाए रखने का प्रयास करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि एनएएमएस देश में चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान तथा स्वास्थ्य देखभाल में और भी अधिक योगदान दे।’’
देश के प्रसिद्ध सांस रोग विशेष डॉ. बेहेरा वर्तमान में फोर्टिस अस्पताल, मोहाली, पंजाब में ‘पल्मोनरी मेडिसिन एडं क्रिटिकल केयर मेडिसिन’ के निदेशक हैं और भारत के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए विशेष कार्य बल के सलाहकार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)